
- गर्भावस्था के 9 माह सबसे अहम : सीएमओ
- ग्रामीण समुदाय को मिलेगा सीधा लाभ
Bahraich : गर्भावस्था के नौ महीने सबसे अहम होते हैं। इस दौरान सही देखभाल और प्रत्येक तिमाही की गई जांच से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकते हैं। इसी उद्देश्य से जनपद में हाल ही में नियुक्त एएनएम को प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अचल प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला बैच आज सम्पन्न हुआ। 12 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में 37 नवनियुक्त एएनएम को गर्भवती महिलाओं की पहचान, प्रसवपूर्व जांच, सुरक्षित प्रसव, प्रसव पश्चात देखभाल, किशोरियों को परामर्श, बच्चों का टीकाकरण और परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही टीबी, संचारी और गैर संचारी रोगों से जुड़ी सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षक एवं डीसीपीएम मोहम्मद राशिद ने बताया कि जनपद में 185 नई एएनएम की नियुक्ति की गई थी जिन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे ग्रामीण परिवारों को अपने ही नज़दीकी उपकेंद्र पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ मिलेंगी।
आंकड़े बताते हैं चुनौती-
एसीएमओ डॉ आरबी वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (2019–21) के अनुसार प्रदेश में केवल 62.5% महिलाएं ही गर्भावस्था की पहली तिमाही में पंजीकरण कराती हैं, और सिर्फ 42.4% महिलाएं चार बार प्रसवपूर्व जांच तक पहुँच पाती हैं। यही वजह है कि मातृ मृत्यु अनुपात अब भी 167 प्रति लाख जीवित जन्म और नवजात मृत्यु दर 28 प्रति हजार जीवित जन्म पर है, जो चिंता का विषय है। प्रदेश का लक्ष्य 2030 तक इन दरों को क्रमशः 70 और 12 तक लाना है।
समुदाय के लिए नई उम्मीद-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया नवनियुक्त एएनएम को यह प्रशिक्षण तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा और वे सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती देंगी। हमारी कोशिश है कि कोई भी गर्भवती महिला जांच और सेवाओं से वंचित न रहे। इससे न केवल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी, बल्कि लोगों का विश्वास भी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ेगा।
प्रशिक्षण में एचईओ जे.के. चौबे, स्टाफ नर्स सपना और शहीन ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान सभी एएनएम को डिजिटल एप्लीकेशन का उपयोग करना भी सिखाया गया। साथ ही व्यवहारिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से जिले में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसव कक्ष, चिल्ड्रेन वार्ड, सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट, टीकाकरण कक्ष आदि स्थानों का भ्रमण भी कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी एएनएम को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया , इस मौके पर डीपीएम सरजू खान, राजकुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।











