Bahraich : स्कूल में दर्दनाक हादसा, सीढ़ियों से गिरकर 15 वर्षीय छात्र की मौत

Kaiserganj, Bahraich : बहराइच जिले के कैसरगंज स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को एक छात्र की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान चली गई।

यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे सम्राट अशोक बाल विद्या मंदिर में हुई। कक्षा आठ का छात्र अंश मिश्रा 15 अपनी कक्षा से निकलकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 20 फीट नीचे जमीन पर जा गिरा।

हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और घायल छात्र को कैसरगंज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद अंश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। अंश, कैसरगंज थाना क्षेत्र के चुलम्भा गांव निवासी बदलूराम मिश्रा का पौत्र और सुमति मिश्रा का पुत्र था।

घटना के बाद परिजनों में गहरा सदमा था। हालांकि, उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें