बहराइच : व्यापारियों ने जीएसटी दरें कम किए जाने का स्वागत किया

बहराइच, नानपारा सिटीl नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो की बैठक नगर के प्रसिद्ध अंकल ब्राउनि रेस्टोरेंट स्टेशन रोड पर हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुहेल अहमद ने की। इस मौके पर सरकार द्वारा जीएसटी की दरों को जनहित में काम किए जाने का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ व्यापारी राम नरेश एवं राम किशोर अग्रवाल ने कहा सरकार ने लाइफ इंश्योरेंस को पूरी तरह कर मुक्त रखा है।

वहीं दूसरी ओर रोज़मर्रा की खाने पीने की वस्तुएं पानी की बोतल का स्लैब कम कर दिया है जिनका स्वागत किया जाता है। शकील अंसारी ने कहा सरकार ने छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों तथा साइकिल पर जी एस टी सीमा को घटा कर कमजोर वर्ग को राहत पहुंचाया है।

प्रकाश वीर गुप्ता ने कहा सीमेंट पर जीएसटी कम होने से गरीबों के पक्के मकान का सपना भी साकार होगा। बैठक में वरिष्ठ व्यापारी राम किशोर अग्रवाल , नरेश अग्रवाल , रामस्वरूप अग्रवाल, आनंद पोद्दार, रामप्रताप गुप्ता, सर्वेश टेकरीवाल, मो रजा- राजू ,मोहसिन , प्रकाश वीर गुप्ता, फैजान शेख , असद इकराम सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : MP News : रेप पीड़िता को अधिकारियों ने भेज दिया दुष्कर्मी के घर, दोबारा किया बलात्कार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें