
बहराइच । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला व शहर इकाई ने जिला प्रशासन के माध्यम से भारत गणराज्य के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया है। व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने उक्त ज्ञापन बृहस्पतिवार को बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र (आइएएस) को सौंपा।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि “हम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बहराइच जिला एवं नगर इकाई की ओर से, जम्मू-कश्मीर की पवित्र वादी पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। यह हमला न केवल हमारे देश की अखंडता एवं संप्रभुता पर एक गम्भीर प्रहार है, बल्कि मानवता के विरुद्ध भी एक घृणित कृत्य है।”
उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया से निवेदन किया गया है कि केंद्र एवं राज्य सरकार आतंकी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, सुरक्षाबलों को और अधिक सशक्त, आधुनिक एवं स्वतंत्र बनाया जाए, आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु विशेष रणनीतियाँ बनाई जाएं तथा देश के भीतर और बाहर बैठे आतंक के समर्थकों के विरुद्ध सख्त क़दम उठाए जाएं।
ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि शहीदों के परिजनों को उचित सम्मान, सहायता और मुआवज़ा प्रदान किया जाए तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए।
उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रहित में सदैव प्रतिबद्ध रहा है और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा है।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में उद्योग व्यापार मंडल शहर अध्यक्ष दीपक सोनी “दाऊजी”, कार्यवाहक अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, महामंत्री आशीष कंसल, मनीष मल्होत्रा, सुनील अग्रवाल व अमित मित्तल, आदि मौजूद रहे।