
बहराइच : 1 अगस्त से लागू हुए यूपीआई के नए नियमों को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, रुपईडीहा इकाई के पदाधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एनपीसीआई द्वारा डिजिटल लेन-देन प्रणाली को और अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए जाने के प्रयासों की सराहना की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता और स्थिरता लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे तकनीकी लोड में कमी आएगी और सर्वर संचालन बेहतर होगा। संरक्षक रतन अग्रवाल ने इसे आधुनिक तकनीकी सुधार की दिशा में “सही पहल” बताया और कहा कि इससे डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।
महामंत्री संजय कुमार ने कहा कि ऑटोपे लेन-देन के लिए निर्धारित समय स्लॉट ट्रैफिक नियंत्रण में मदद करेगा और सिस्टम अधिक कुशलता से कार्य करेगा। पूर्व अध्यक्ष विजय मित्तल ने कहा कि हर ट्रांजैक्शन से पहले प्राप्तकर्ता का नाम और आईडी दिखाना ग्राहकों को सुरक्षा का भरोसा देगा, जिससे गलत ट्रांसफर की संभावनाएं घटेंगी।
कोषाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने कहा कि ट्रांजैक्शन स्टेटस और बैलेंस चेक पर लिमिट लगाना डिजिटल पेमेंट नेटवर्क की मजबूती की दिशा में एक व्यावहारिक निर्णय है। पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह बदलाव डिजिटल भारत के लक्ष्य को और गति देगा और व्यापारी वर्ग को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाएगा।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय