
- मिट्टी गिराते समय हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Mihinpurwa, Bahraich : मूर्तिहा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक की 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की पहचान अजय पुत्र भल्लर आयु 20 वर्ष हुईं है l मृतक थाना मोतीपुर अंतर्गत उर्रा के मजरे केवलपुर का निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजय नौबना गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से नजदीक से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली तार नीचे लटक रहा था जो ट्रैक्टर के संपर्क में आ गया। तेज करंट फैलते ही ट्रैक्टर चालक अजय बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस व बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली मूर्तिहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से हाईटेंशन बिजली तार नीचे लटक रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही को इस हादसे का कारण बताया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तारों को ऊंचा कराने की मांग की है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।











