Bahraich : कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र का आगाज़, सांसद और विधायक ने किया भव्य शुभारंभ

Mihinpurwa, Bahraich : कतर्नियाघाट में शनिवार को पर्यटन सत्र का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बहराइच के सांसद डॉ. आनंद कुमार गौड़, बल्हा विधायक सरोज सोनकर और ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा उपस्थित रहे। उद्घाटन के क्रम में फीता काटकर हवन-पूजन किया गया और जंगल सफारी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उद्घाटन अवसर पर सांसद डॉ. गौड़ ने कहा कि कतर्नियाघाट का यह पर्यटन सत्र न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा बल्कि यहां के परिवारों को रोजगार और आय के अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हाल ही में हुए हादसे में घायल व लापता ग्रामीणों के परिवारों को न्याय और समय पर राहत दी जाएगी।

विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि हाल ही में भरथापुर गांव में हुई नाव दुर्घटना में मृत महिला और लापता ग्रामीण के परिजनों के लिए विधायक, सांसद, डीएफओ और ब्लॉक प्रमुख सहित सभी स्तरों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा ने बताया कि पर्यटन सत्र से पहले स्थानीय वन विभाग, वन निगम और ग्रामीण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गई है। गेरुआ नदी तट पर बोटिंग और जंगल सफारी के आयोजन से क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया, भाजपा जिला प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, चफरिया मंडल अध्यक्ष संजय मौर्य, संतोष मौर्य, सुशील गुप्ता, पूर्व प्रधान राजकिशोर मिश्रा, डीएफओ कतर्नियाघाट सूरज कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, फील्ड सहायक मंसूर अली, रेंजर आशीष गोंड, डिप्टी रेंजर मयंक पांडे, पर्यटन अधिकारी अवनीश कुमार, वन निगम के डीआईओ अक्षत सिंह सहित हीरालाल और अनु शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर वन विभाग ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा-व्यवस्था को पुख्ता किया गया है ताकि आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद सुरक्षित रूप से उठा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें