Bahraich : कतर्निया घाट में सड़क पर पलटा थ्रेसर, लगा लंबा जाम

Bahraich : कतर्निया घाट संरक्षित वन क्षेत्र के बिछिया बैरियर और मोटे बाबा के बीच मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रैक्टर और उससे जुड़ा थ्रेसर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। थोड़ी दूर जाने के बाद थ्रेसर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। लगभग आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

इसी दौरान संयोगवश डीएफओ कतर्निया घाट सूरज भी उसी मार्ग से गुजर रहे थे और जाम में फंस गए। डीएफओ के फंसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई। वन रेंज और वन वाचरों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से थ्रेसर को किनारे किया गया। इसके बाद धीरे-धीरे जाम खुल पाया और वाहनों की आवाजाही बहाल हुई।

स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग या मजबूत पटरी बनी होती तो यह हादसा टल सकता था। आए दिन इसी मार्ग पर वाहन फिसलकर पलट जाते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। इससे पूर्व भी कई बार बरसात में जाम लग चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें