Bahraich : सरयू नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की डूब कर मौत

  • कैसरगंज थाना क्षेत्र के निंदीपुर का मामला

Kaiserganj, Bahraich : बहराइच में एक दर्दनाक हादसा हुआ है l कैसरगंज क्षेत्र के निंदीपुर गांव स्थित सरयू नदी में नाव पलटने से दो सगे भाई सहित एक अन्य की मौत हो गई । मृतकों में कैसरगंज के ठाकुरपुरवा गांव निवासी 27 वर्षीय अजय, लखनऊ से आए 18 वर्षीय अंकुर, और 16 वर्षीय गोपी शामिल है । तीनों बुआ के बेटे की पत्नी की दसवीं में शामिल होने लखनऊ से आए थे ।

कैसरगंज थाना क्षेत्र निवासी अजय पुत्र महादेव निवासी ग्राम ठाकुरपुरवा दा0 निमदीपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उम्र करीब 27 वर्ष जिनकी पत्नी की दसवीं का कार्यक्रम था, उक्त कार्यक्रम में उनके रिश्तेदार (मामा के लड़के ) अंकुर पुत्र दीपू उम्र करीब 18 वर्ष व गोपी पुत्र बड़कऊ उम्र करीब 16-17 वर्ष भी आये थे । ग्राम निमदीपुर के पास सरयू नदी में तीनो लोग छोटी नाव के सहारे घूमने गये थे कि अचानक नाव पलटने से तीनों डूब गए ।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l इस हादसे से परिवार में गहरा शोक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें