
बहराइच, मिहींपुरवा : परिसर मोतीपुर में सोमवार को आयोजित विदाई कार्यक्रम में तीन होमगार्ड जवानों को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और सहकर्मियों ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं छाता भेंट कर उनका सम्मान किया।
विदाई समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि होमगार्ड जवानों ने लंबे समय तक ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी हैं। उनके अनुभव और कार्यशैली से आने वाले जवानों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, कंपनी कमांडर आसिफ अली, पीसी राम तारिक, हेड कांस्टेबल संजय यादव, मोहम्मद शब्बीर, इस्लाम अहमद, रूपेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र, मुर्तुजा, अशरफ अली, कृष्णा तिवारी, जितेंद्र कुमार, मुनीर अहमद, नरेश कुमार यादव सहित पुलिस कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। अंत में सभी ने उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।