
बहराइच: मिहींपुरवा तहसील के रूपैडिहा थाना क्षेत्र के ग्राम अंटहवा मे लगभग 50 साल पूर्व बनी एक मस्जिद को जिम्मेदारों ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया। तहसील प्रशासन ने 30 दिन पूर्व मस्जिद के जिम्मेदारों को बार्डर से 10 किलोमीटर के अंतर्गत अवैध कब्जेदारी के तहत लीगल नोटिस देते हुए बंजर जमीन पर बनी मस्जिद को खुद शहीद के निर्देश दिए थे। हालांकि गांव के लोग मस्जिद का कुछ हिस्सा शहीद भी कर चुके थे । अंटहवा गांव में मौजूद मस्जिद करीब 50 वर्ष पुरानी बताई जा रही है। इसमें गांव के अलावा आसपास के लोग भी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे।
तहसील प्रशासन की जांच में मस्जिद जिस जमीन पर बनाई गई थी वह बंजर भूमि के नाम से खतौनी में दर्ज है। इसके बाद तहसील प्रशासन ने मस्जिद के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया। समय सीमा के भीतर सरकारी जमीन से मस्जिद स्वयं शहीद के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि मस्जिद के शहादत का काम चल रहा था। कुछ हिस्सा शहीद भी कर दिया गया था। इस बीच जिम्मेदारों ने बुलडोजर लगाकर मस्जिद को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अंटहवा में एक ही मस्जिद थी। इसमें गांव के लोग इबादत करते थे लेकिन शासन के निर्देशानुसार इस गांव के लोगों की अपनी इबादतगाह को बुलडोजर से ढ़हाकर जमींदोज कर दिया। दबी जुबान से लोगों ने अपना दर्द बयां किया कि अब हमें नमाज खुले आसमान के नीचे अदा करनी पड़ेगी।
तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया की जांच के दौरान बंजर भूमि पर मस्जिद निर्माण की बात सामने आने के बाद जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया था। समय सीमा के भीतर जिम्मेदार मस्जिद को नहीं शहीद कर सके। 10 दिन पूर्व जुर्माना की नोटिस भी जारी किया गया। उसके बाद गांव के जिम्मेदारों ने जेसीबी लगाकर मस्जिद को ढहा दिया।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/