बहराइच : 40 किलोमीटर की पदयात्रा कर हजारों श्रद्धालु इस बार पहुंचेंगे बाबा बगेश्वरनाथ मंदिर

बहराइच,पयागपुर तहसील : कजरी तीज पर्व को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त धार्मिक उत्साह का माहौल है। बाजारों में नारंगी और गेरुए रंग के वस्त्र, पट्टियां, पूजा सामग्री और धार्मिक झंडों की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग कजरी तीज के पावन अवसर पर बाबा बगेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बाबा बगेश्वरनाथ मंदिर में इस बार भी करीब 40 किलोमीटर की पदयात्रा कर हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन करते हुए यात्रा में शामिल होंगे। परंपरा के अनुसार, पदयात्रा पूर्ण करने के बाद श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करेंगे।

मंदिर परिसर में भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के महंत सरोज भारती ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को CCTV कैमरों से लैस किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय प्रशासन की मदद से पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जलपान, प्रसाद वितरण, चिकित्सा और प्राथमिक उपचार केंद्र की भी व्यवस्था होगी।

महंत ने यह भी बताया कि इस बार आने वाले भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष कतारबद्ध व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा स्वयंसेवक भी लगातार श्रद्धालुओं की मदद करेंगे।

कजरी तीज के पर्व पर भक्तिमय वातावरण और भक्ति की गूंज से बाबा बगेश्वरनाथ धाम आलोकित होगा, जहां पदयात्री आस्था और श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करेंगे। एसडीएम अश्वनी पांडे, क्षेत्राधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी और विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी ने मंदिर परिसर एवं लगभग 40 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा मार्ग का जायज़ा लिया।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें