बहराइच : दो घरों से चोरों ने की लाखों की चोरी

बहराइच। फखरपुर थाना अंतर्गत ग्राम खेमनीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों से लाखों के जेवराज सहित चोरी कर लिया है। चंद्र प्रताप सिंह बहराइच में रहते हैं। उनके भाई विष्णु प्रताप घर पर सो रहे थे छत के रास्ते से चोर घर के अंदर घुस गए और घर के अंदर रखा कीमती डेढ़ सौ सिक्के चांदी के पावजेब करधनी सिलेंडर सहित 10000 नगदी उठा ले गया।

चोरों ने दूसरी तरफ गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के घर पर भी चोर बाहर से दरवाजा को बंद कर घर के अंदर दाखिल हो गए घर में रखा ₹10000 नगदी सहित सात अंगूठी जंजीर कपड़ा पीतल के बर्तन सहित लाखों की चोरी कर ले गए चंद्रशेखर सिंह के शोर मचाने पर पड़ोस के लोगों ने आकर बाहर से दरवाजा को खोला तब चंद्रशेखर सिंह चोरी के बारे में ग्रामीणों की जानकारी दी। चंद्रप्रताप ने बताया की थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें