
पयागपुर/बहराइच l थाना पयागपुर के ग्राम रणधीर सिंह पुरवा दाखिला चैसार मैं बीती रात चोरों ने पहले नकब लगाई इसके बाद दीवाल फाद कर घर मे घुसकर लाखों के जेवरात के साथ लाखों नगदी चोरी करने में सफल रहे l घटना की सूचना गृह स्वामी चंदन सिंह की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में दिया गया है l
चंदन सिंह ने बताया कि घर के लोग जब गहरी नींद में सोए हुए थे मंगलवार रात करीब 2:30 बजे चोरों ने पक्की दीवाल में नकब लगाने का प्रयास किया। लेकिन उसमें जब असफल हो गए तो दीवाल फादकर घर के अंदर घुसे चोरो ने कमरे का ताला काट कर रखा अलमारी को खंगाला जिसमें रखे सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया l
इसके अलावा वाहन खरीदने के लिए रखा। एक लाख बीस हजार नगद चोरी कर ले गए घर के सदस्यों के जागने की आहट पाकर चोर भागने में सफल रहे l घटना की तहरीर स्थानीय थाने पर दिया गया है l
गृह स्वामी के अनुसार करीब 6 लाख की चोरी होने का अनुमान है l प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि चोरी की जांच के लिए पुलिस टीम भेजा गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/