
Bahraich, Payagpur : मनकापुर कला गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति उड़ा ली। वारदात के समय पूरा परिवार आंगन में गहरी नींद में सो रहा था, जबकि चोर पीछे के रास्ते से दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गए।
यह घटना शीतला प्रसाद विश्वकर्मा के बेटे फूल बाबू के घर में हुई। बताया जा रहा है कि चोरों ने रात करीब 2 बजे घर में सेंध लगाई। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी और बक्सों को खंगालकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया।
ग्रामीणों ने बताई ‘देर रात की कहानी’
गांव के लोग बताते हैं कि रात 1 बजे तक फूल बाबू का परिवार जाग रहा था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह जब फूल बाबू और उनके परिवार की आंख खुली तो उन्होंने कमरे का सामान बिखरा हुआ पाया और जेवर-नकदी गायब थी।
पुलिस को दी गई सूचना
चोरी की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल