बहराइच : उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी दहलो में चोरों ने सरकारी संपत्ति पर किया हाथ साफ

फखरपुर/बहराइच। विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी दहलो थाना फखरपुर में सरकारी संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि 28 मार्च सुबह 8:40 पर विद्यालय आने पर पता चला कि विद्यालय में चोरी हो गई है। चोरी 27 मार्च की रात को हुई है विद्यालय के तीन कक्ष एक रसोई के ताले टूटे मिले व एक कक्ष से दो पंखे वह दो कक्ष से एक एक पंखा चोरी हो गया है कक्ष के दरवाजे में ताले व कुंडी व जाली रोशनदान टूटे मिले हैं प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष को बुलवाकर चोरी की हुई घटना को बताया। घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष फखरपुर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया।
थानाध्यक्ष फखरपुर परमानंद तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं जांच कराया जा रहा है दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें