
Bahraich : नानपारा इलाके के पंचायत भवन में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर सरकारी दस्तावेज, फोटो स्टेट मशीन, लैपटॉप, इनवर्टर बैटरी और परिसर में लगे CCTV कैमरे का मॉनिटर चोरी कर लिया। ग्राम पंचायत अधिकारी रवींद्र यादव और ग्राम प्रधान ने तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है l
पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पंचायत भवन में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि पंचायत भवन की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए थी।










