बहराइच : चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर हजारों रूपये के जेवर पर किया हाथ साफ

बहराइच l कैसरगंज के ग्राम कुडौनी में चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान व घटना की जांच करती पुलिस कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडौनी  के मजरा कोठार मे बीती रात चोरों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हजारों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया l

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहजाद अली पुत्र हाकिम अली की पत्नी सुफिया खातून अपने बच्चों के साथ घर का दरवाजा बंद करके सो रही थी कि पास स्थित कमरे में रखी अलमारी  को चोरों ने निशाना बनाया और अलमारी में रखें सोने के जेवर झुमकी पायल टप आदि सोने और चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए। अज्ञात  चोर पूरे घर की तलाशी लेकर कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। सुबह जब पीड़ित महिला ने देखा तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और अंदर रखी अलमारी के सारे लाकर खुले मिले जिसको देखकर वह हतप्रभ रह गई और अपनी कीमती सामान की तलाश करने में जुट गई। इस घटना की सूचना  पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल