
बहराइच : जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठवाल कला चौराहे पर स्थित अल्ताफ किराना स्टोर पर 31 जुलाई 2025 की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि दुकान के पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये का सामान और गल्ले में रखी 50,000 रुपये की नकदी चुरा ली।
घटना की जानकारी सुबह दुकानदार अल्ताफ पुत्र सब्बन को तब हुई, जब उन्होंने दुकान खोली। तुरंत ही अल्ताफ ने स्थानीय थाना फखरपुर और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उक्त मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय ने बताया कि पीड़ित से तहरीर मंगाई गई है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल