Bahraich : वन्य जीव सक्रियता क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बाँटकर की जा रही है निगरानी

  • विशेषज्ञों के साथ-साथ कैमरों से ली जा रही है मदद

Bahraich , Mahsi : वन प्रभाग, बहराइच के कैसरगंज रेंज, महसी के ग्रामों में अज्ञात वन्य जीव द्वारा किए गए हमलों के दृष्टिगत नियंत्रण शमन की कार्यवाही के तहत हिंसक वन्य जीव की सक्रियता प्रभावित क्षेत्रों को 04 सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों द्वारा दिन-रात गश्त कर प्रभावित क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में तैनात समस्त टीमों द्वारा सेक्टर प्रभारियों की देखरेख एवं रणनीति के तहत रेस्क्यू कार्यवाही संचालित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्रीय वनाधिकारी कैसरगंज से 15 सितम्बर 2025 को प्राप्त रिपोर्ट में किसी अज्ञात जानवर द्वारा एक घटना किए जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामवासियों से सूचना मिली कि 14 सितम्बर को सायं लगभग 04.00 बजे ग्राम नंदवल (केसरीपुरवा), पोस्ट नंदवल, थाना बौण्डी, तहसील कैसरगंज निवासी मगेलू की पत्नी श्रीमती चंदा देवी, उम्र लगभग 70 वर्ष, को किसी अज्ञात जानवर ने घायल कर दिया।

सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुँची और घायल महिला का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फखरपुर में कराया गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त घायल को जिला चिकित्सालय, बहराइच भेजा गया। घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में गश्ती टीमों द्वारा पैदल कंबिंग कर हिंसक जानवर की पहचान, तलाश एवं रेस्क्यू की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें