Bahraich : नगर पंचायत जरवल अधिकारियों की मनमानी से थमा विकास का पहिया

Jarwal, Bahraich : लाख कोशिशों के बावजूद नगर पंचायत जरवल की व्यवस्था ढर्रे पर नहीं आ रही। जिससे विकास का पहिया रत्ती भर भी सरक नहीं पा रहा। यह कहावत न राधा नाचेगी, न नव मन तेल बिकेगा इस निकाय पर पूरी तरह सटीक बैठ रही है। वैसे इस निकाय में अधिकारियों की मनमानी का बुरा हाल हो गया है, जिससे संवैधानिक प्रक्रिया भी तार-तार होती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर एक सभासद ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि उसे ऑफर देकर मैनेज करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साफ जवाब दिया कि पहले आय-व्यय का ब्यौरा दो, फिर बोर्ड की बैठक होगी और प्रस्ताव भी। यह निकाय के जिम्मेदारों के लिए गले की फांस बन चुका है। दूसरी तरफ, निकाय के जिम्मेदारों को यह बात ना उगलते बनता है, ना निगलते”। यह भी विकास न होने का एक और कारण है।

यह कैसी जिद्द

जरवल। नगर पंचायत जरवल की अधिशाषी अधिकारी सुश्री खुशबू यादव सभासदों द्वारा मांगे गए आय-व्यय के संबंध में कोई सूचना नहीं दे रही हैं। जबकि सभासदों ने इसकी लिखित तौर पर छह महीने से अधिक समय पहले सूचना मांगी थी। इस कारण न तो बोर्ड की बैठक हो पा रही है और न ही कोई प्रस्ताव, जिससे कोई भी विकास कार्य कस्बे में नहीं हो रहा।

उक्त प्रकरण के संबंध में एडीएम बहराइच से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ सभासदों की आय से संबंधित शिकायती पत्र मिली है, उसकी भी जांच करवाते हैं

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें