बहराइच : नेपाल जा रहा ट्रक आग का गोला बना

नानपारा/बहराइच l चावल लादकर भारत से नेपाल को जा रहे ट्रक में आग लग गई जिसके कारण मालवाहक ट्रक आग का गोला बन गया l आपको बता दें कि नानपारा- रुपईडीहा एनएच 927 बाईपास मार्ग पर ग्राम बेलवा भोपापुर के निकट भारत से नेपाल की ओर चावल लादकर कर एक ट्रक जा रहा था पुल पर पहुंचते ही अचानक आग लग गई l ड्राइवर और खलासी ट्रक से कूदकर भागे ट्रक में भीषण आग लगने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया सूचना पर नानपारा अग्निशमन केंद्र के वाहन पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें