Bahraich : स्कूलों में स्वच्छता, अनुशासन व स्वाभिमान के संकल्प की रही गूंज

  • संकल्प स्थल पर छात्रों को दिलाया संकल्प
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी उपलब्धि

jarwal, Bahraich : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में सोमवार को जिले के सरकारी, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पूरे जोश के साथ ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंच प्रण संकल्प अभियान के तहत स्कूलों की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने संकल्प पत्र पढ़ा व छात्रों ने पांच संकल्पों की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने कहा – “विद्यालय केवल शिक्षा प्राप्ति का स्थान नहीं है, बल्कि वह भूमि है जहां से राष्ट्र निर्माण की नींव रखी जाती है।

जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहाकि विद्यालय समाज मे संस्कार की नर्सरी सरीखे होते हैं। छात्र और शिक्षक जब इस संकल्प को आत्मसात करेंगे, तब शिक्षा का वास्तविक अर्थ पूरा होगा। कार्यक्रम संयोजक सगीर अंसारी ने बताया कि आज बहराइच के सुदूर ब्लॉक मिहीपुरवा, नवाबगंज, बलहा, शिवपुर, महसी, रिसिया, विशेश्वरगंज, पयागपुर, जरवल, तजवापुर, चित्तौरा, फखरपुर, कैसरगंज, हुजूरपुर, व नगर क्षेत्र के सैकड़ो विद्यालयों में शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने ऐतिहासिक रूप से पर्यावरण, स्वच्छता, अनुशासन व देशप्रेम, का संकल्प दोहराया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने स्कूलों में आयोजित अभियान को शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार व जिम्मेदारी का भाव जागृत करने वाला बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें