
Bahraich : नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सनातन स्वर्ग धाम का पुराना और जर्जर स्वरूप अब बीते दिनों की बात होने वाला है। लंबे समय से उपेक्षित पड़े इस महत्वपूर्ण स्थल के व्यापक कायाकल्प का कार्य तेजी से जारी है। नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे सुधार कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच चुके हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि परिसर में बैठक कक्ष, स्टोर रूम, पैदल मार्ग और शव दाह स्थल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही पूरे क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की योजना पर भी काम जारी है। परिसर में लाइटिंग व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, सड़क का निर्माण किया जा रहा है और हरित पट्टी विकसित करने के लिए पौधरोपण की तैयारी की जा रही है।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़ेदान लगाए जाएंगे, जबकि आगंतुकों के लिए विश्राम स्थल का निर्माण भी पूरा हो चुका है। नहाने हेतु पहले से ही सोलर संचालित पानी की टंकी स्थापित कर दी गई है, जिससे वहां आने वाले लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। अंतिम संस्कार स्थल को अधिक व्यवस्थित और सौंदर्यपूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।










