बहराइच : जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य

बहराइच रूपईडीहा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुर मुन्ना पाठक मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, विशिष्ठ अतिथि एवं कार्यक्रम संयोजक भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवसागर गौतम, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भीमसेन मिश्र रहे ।

मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भीमसेन मिश्र ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सरकारी पहल है जो आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन पर नजर रखने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है । मंडल अध्यक्ष ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये भारत की सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाना है ।

यह अभियान भारत सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाकर चलाया जा रहा है । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ,बिजली विभाग ,आर्यावर्त बैंक, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार  विभाग ,बेसिक शिक्षा विभाग ,सहित पंचायत विभाग के प्रमुख कर्मचारी सहित भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरुण सोनकर ,मंडल महामंत्री पहलाद वर्मा, मंडल मंत्री विजय सिंह, मंडल मंत्री राजेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश पाठ ,विनोद वर्मा शक्ति केंद्र संयोजक, हरिराम आर्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल