बहराइच: दबंगों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर में घुसकर की तोड़फोड़, पत्नी पर किया हमला

बौंडी/बहराइच l थाना बौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा नववनपुरवा मे दबंगों ने पथराव कर घर में घुसकर हमला कर दिया जिसमें भाजपा बूथ अध्यक्ष की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उनका सर फट गया । घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बूथ अध्यक्ष व परिजनों को ही मौके से उठा ले गयी। जबकि दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। मामला थाना बौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा नववनपुरवा का है ।

जहां जगतजीत सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। ब्रहस्पतितवार शाम गांव के ही दबंगों ने उनके घर पर पथराव कर दिया । तथा घर में घुसकर परिजनों की पिटाई की व तोड़फोड़ किया । दबंगों के हमले में उनकी पत्नी सरिता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची तो दबंग मौके से फरार हो गए। जिस पर बूथ अध्यक्ष व उनके परिजनों को ही पुलिस मौके से थाने उठा ले गयी। थाना अध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…