
Rupaidiha, Bahraich : नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ युवाओं का आंदोलन अब राजधानी काठमांडू से निकलकर सीमावर्ती शहर नेपालगंज तक पहुँच गया है। मंगलवार को नेपालगंज की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही शहर के बीपी चौक, धमबोजी चौक और त्रिभुवन चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। आंदोलनकारियों ने उपमहानगरपालिका और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हालात बिगड़ते ही अधिकांश शिक्षण संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए। सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कुछ राजनीतिक कार्यालयों के भीतर आगजनी भी की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। सुरक्षा बलों को भीड़ को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंदोलनकारी युवाओं का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं किया जाता, विरोध जारी रहेगा। सीमा से सटे भारत के रुपईडीहा बॉर्डर में भी सुरक्षा एजेंसियाँ हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।