बहराइच : 2006 में हुए शिलान्यास का पत्थर भी जमींदोज? सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी की लगी होड़

  • किराये के एक कमरे मे चल रहा जरवल का डाकघर

जरवल/बहराइच। विभाग की लापरवाही कही जाए या फिर देख-रेख की अनदेखी जिससे डाकघर के लिए नगर पंचायत जरवल से दान में पुलिस चौकी के पास हाइवे किनारे मिली सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों की होड़ तक लग गई है l इसके बाद भी विभाग दान में मिली जमीन को बचा नही पा रहा है।

इस संबंध मे जरवल के चौक वार्ड निवासी अरसद आलम अंसारी ने बताया कि मेरे अब्बा स्व. मो. वसी अंसारी जो 2006 मे जरवल के चेयरमैन थे निकाय की भूमि दान दे कर दूरसंचार मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा से डाकखाने की विडिंग के लिए शिलान्यास भी करवाया था लेकिन उस निकाय की करोड़ो की भूमि पर अब तक वैल्डिंग नही बन सकी l

अब तो डाकखाने के उस शिलान्यास का पत्थर भी ज़मीदोज़ हो गया है विभगीय लापरवाही के कारण दबंग लोग उस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारी कर रहे हैं।इस संबंध मे जरवल डाकखाने के पोस्टमैन राजू से बात किया तो उसने साफ बता दिया कि मुझे इस सम्बंध में कोई जानकारी नही है।

अधीक्षक भी इसकी जानकारी नहीं दे पाएंगे क्योंकि वह अभी जल्दी ही पद भार ग्रहण किए है। सूत्र बता रहे कि इस समय डाकखाने की जमीन पर पिलर कौन गढ़वा कर कब्जा कर रहा है l कोई बताने वाला भी नहीं है। जबकि आज भी खुद की विल्ड़िंग न होने से जरवल का डाकघर किराए के एक कमरे मे ही चल रहा है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे