Bahraich : टूटे दरवाजे और गंदगी में जर्जर पयागपुर रेन बसेरा, प्रशासन ने सुधार का किया वादा

Payagpur, Bahraich : 12 वर्ष पूर्व बना पयागपुर का पंचायत भवन रेन बसेरा बदहाल होकर आंसू बहा रहा है। रेन बसेरा में बने शौचालय के अंदर भीषण गंदगी, टूटे दरवाजे और पानी की टूटी पड़ी टोटी मौजूद हैं। चारों तरफ की दीवारें भी दरक चुकी हैं। ऐसे में शीतलहर में दूर-दराज से आकर रात में ठहरने वाले मुसाफिरों के जीवन के साथ खिलवाड़ माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत निधि से ग्राम प्रधान रामजनक सिंह के कार्यकाल में बना पंचायत भवन को नगर पंचायत ने रेन बसेरा बना दिया। इसमें 6 चारपाई, गद्दा और तकिए का प्रबंध नगर पंचायत की तरफ से तो किया गया, लेकिन भवन की मरम्मत का कोई प्रबंध नहीं किया गया। इतना ही नहीं, रेन बसेरा के सामने लगा सरकारी हैंडपंप काफी समय से खराब पड़ा है। इसे लेकर आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने आक्रोश जताया है।

पयागपुर के विजय सिंह, दीपक सिंह, ननके, गोलई, दीपक तिवारी, आनंद बाबा सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि पयागपुर में बना पंचायत भवन का रेन बसेरा मात्र कागजी कोरम है। यहां मुसाफिरों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता। सामने लगा हैंडपंप तक ठीक नहीं कराया गया और रेन बसेरा के अंदर भीषण गंदगी फैली हुई है।

इस बारे में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रेन बसेरा की व्यवस्था जल्द ही ठीक कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें