Bahraich : कारीकोट से सुजौली संपर्क मार्ग वर्षों से बदहाल, राहगीरों को चलना दुश्वार, बरसात में हालात और बिगड़े

Mihipurwa, Bahraich : विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत क्षेत्र को जोड़ने वाला कारीकोट – सुजौली संपर्क मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है।

बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। आए दिन वाहन फंस जाते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र के स्कूल, थाना, रेलवे स्टेशन, बैंक, बाज़ार और स्वास्थ्य केंद्र तक जाने का मुख्य रास्ता है। ऐसे में बदहाल सड़क से विद्यार्थियों, मरीजों और आमजन को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

इस सम्बंध में जब अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी बहराइच से बात करने पर बताया गया कि यह मार्ग कार्य योजना में सम्मलित है स्वीकृत होते ही काम चालू हो जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें