बहराइच: संगठन का उद्देश्य 85% पसमांदा मुसलमानों को जागरूक करना है- कार्यकारी अधिकारी

बहराइच l ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद यूनुस के बहराइच कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर बोलते हुए पसमांदा नेता ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय मूल के 85 प्रतिशत पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरुक करना, सामाजिक सामान्ता एवं राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना।

देश मे आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना तथा संविधान के दायरे में रहते हुए राष्ट्रीय हित में पासमांदा समाज की तरक्की के लिए कार्य करना है। श्री यूनुस ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी निकाय चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को पासमानंदा मुसलमानों को साथ लेकर चलने के लिए कहा ।

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने जब प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की तो पीएम ने पसमांदा समाज को साथ लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। ऑल इंडिया पासमानंदा मुस्लिम महाज़ पीएम के आह्वान का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। बैठक में मुख्य रूप से कुतुब अंसारी, हसन इश्तियाक, इबाद उल हक, शकील अहमद , सरफराज सिद्दीकी ,मोहम्मद हलीम ,फैजान अहमद ,सुहेल अहमद, सिराज अली कादरी , डॉ० शकील अन्सारी, आवेद अहमद मो० ज़ियाउद्दीन, आदि मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई