
Payagpur,Bahraich : थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो अलग अलग स्थानों पर मोटर साइकिल सवार अज्ञात मोबाइल लुटेरों ने स्थित जंगल के पास पहुंचा तो मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने उसे रोक कर उससे मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया, पीड़ित हरिश्चंद्र ने बताया कि इस संबन्ध में स्थानीय थाने पर तहरीर दी तो यह कहकर उसे थाने से लौटा दिया गया कि जाओ गुमशुदी की तहरीर दो, पीड़ित ने इस संबंध में आन लाइन शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं दूसरी घटना पयागपुर रेलवे स्टेशन के पास इंद्रा मेमोरियल इण्टर कॉलेज के पास हुई , सब्ज़ी विक्रेता सतीश (14वर्ष) पुत्र मंशाराम निवासी सतरही अपने पिता को भूपगंज बाजार में खाना देकर सायं साइकिल से वापस घर लौट रहा था तभी इंदिरा मेमोरियल इण्टर कालेज के पास पहुंचा तो पीछे से आए एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाईल छीनते हुए भाग गए पीड़ित ने लौटकर आप बीती अपने पिता से बताई और इस संबन्ध में थाने पर तहरीर भी दी है, जब इस बारे में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने घटना की जानकारी से इन्कार कर दिया, फिलहाल एक ही दिन अलग अलग स्थानों पर हुई दो घटनाओं से लोगो में दहशत व्याप्त है।