Bahraich : नानपारा तहसील में तहसीलदार ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, एसआईआर फॉर्म जमा करने की अपील

Nanpara, Bahraich : चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची में एसआईआर फॉर्म अपलोड करने को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत, समय पर एसआईआर फॉर्म जमा करने को लेकर गुरुवार को तहसीलदार नानपारा, रवि कांत द्विवेदी, स्वयं निकले और तहसील परिसर में अधिवक्ताओं को जागरूक किया। उन्होंने पूरी तहसील में जागरूकता अभियान चलाया। तहसील में आने वाले लोगों को एसआईआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और मतदाताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

तहसीलदार श्री द्विवेदी ने कहा कि हर हाल में 4 दिसंबर तक फॉर्म जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि फॉर्म किस प्रकार भरा जाए और समय पर जमा किया जाए। कई लोगों के पास फॉर्म रखे मिले, जिन्हें समय पर जमा करने की अपील की गई।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मतदाता को कोई समस्या हो, तो वह किसी भी समय तहसील में बनाए गए मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यालय में संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें