Bahraich : किशोरी की बेरहमी से हत्या, दो दिन बाद घर के पास बाग में मिला शव

Mihipurwa, Bahraich : थाना कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 साल की किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। किशोरी दो दिन पहले लापता हुई थी, जिसका खून से लथपथ शव घर के पास बाग में मिला। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

दो दिन से लापता चल रही 15 वर्षीय किशोरी का शव घर के पास बाग में खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका बीते शुक्रवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता चल रही थी। किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई।

गले पर गहरे निशान

मौके पर पहुंचने पर परिवारजनों ने शव की पहचान की। मृतका के गले पर धारदार हथियार से रेतने के गहरे निशान मिले। साथ ही परिजनों का कहना है कि हत्याकांड बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

किशोरी के भाई प्रदीप की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद किया गया। मामले की जांच जारी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरी घटना में नामजद तीन आरोपियों में से एक, रमेश पुत्र छोटेलाल, गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर पेड़ पर लटका हुआ मिला। सुबह पुलिस को सूचना मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु बहराइच भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें