Bahraich : तालाब में डूबने से किशोर की मौत

  • घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम

Visheshwarganj, Bahraich : बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ललित नगर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल गौतम पुत्र रमेश गौतम अपने दोस्त के साथ गांव के पास बने मनरेगा तालाब में गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथी ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे सीएचसी इकौना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर धनुहीं चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि राहुल जगतजीत इंटर कॉलेज, इकौना (श्रावस्ती) में हाईस्कूल का छात्र था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पिता रमेश गौतम मजदूरी के सिलसिले में लुधियाना गए हुए हैं। इस घटना के बाद मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है और शोक की लहर दौड़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें