बहराइच : शिक्षक दिवस पर मिली कैशलेस सुविधा से शिक्षक हुए गदगद

बहराइच, महसी। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भारत वर्ष के द्वितीय राष्ट्रपति,भारत रत्न से सम्मानित, महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जन्म जयंती जनपद बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद की अध्यक्षता और प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र के देखरेख में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गेंदघर बहराइच में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।जिसमें लाइव प्रसारण की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही बेसिक शिक्षा में काम करने वाले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, व रसोइयों को अपने लाइव प्रसारण के संबोधन में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने की घोषणा करने पर उपस्थित समस्त ए आर पी शिक्षकों की तालियों से सम्पूर्ण कार्यालय गुंजायमान हो उठा। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीडीओ को साल ओढ़ा कर व सरस्वती जी की प्रतिमा देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रसंसा की। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा अनुराग कुमार मिश्र, मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह, जिला समन्यवक अनुराग कुमार मिश्रा, आशाराम, सहित दर्जनों ए आर पी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े : PM Modi Replied Trump : ‘मैं हमेशा दोस्त रहूंगा’ वाले ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी बोले- ‘हम तहे दिल से सराहना करते हैं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें