
Payagpur, Bahraich : जिले के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक नवल कुमार पाठक और शिक्षिका अंजू शर्मा को बेहतर पठन-पाठन एवं विद्यालय शिक्षा गुणवत्ता दक्षता एवं उत्तरदायित्व के मूल्यों को सुदृढ़ करने एवं नवाचार के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया है। शिक्षक और शिक्षिका को सम्मान मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों में खुशी है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को एडुस्टफ”अन्विता “राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान “शिक्षा और नवाचार की युति”सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ प्रदीप कुमार सिंह , लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ,प्रोफेसर संजय मेधावी द्वारा “अन्विता”राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान “शिक्षा और नवाचार की युति”से उच्च प्राथमिक विद्यालय पर से आलम के सहायक अध्यापक नवल कुमार पाठक तथा प्राथमिक विद्यालय खुटेहना की शिक्षिका अंजू शर्मा को सम्मानित किया l शिक्षक और शिक्षिका के सम्मान प्राप्त होने पर सुनील पांडे , शिप्रा शुक्ला, गोपाल जी शुक्ला रजनीश शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रदीप पांडे दीनानाथ दीक्षित अजय शुक्ला रामकुमार पांडे प्रीति मिश्रा अजय श्रीवास्तव तथा के आलोक शुक्ला आदि ने बधाई दी है l










