दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कैसरगंज/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार की जन जन के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर रोग व रोगों की रोकथाम के क्रम में विभिन्न रोगों काली खांसी, गला घोंटू व टिटनेस इत्यादि के रोकथाम हेतु विद्यालय आधारित डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया कैसरगंज स्थित हुकुम सिंह इंटर कॉलेज में टी.डी.-16 के टीका लगाए गए।
उक्त टीकाकरण अभियान बहराइच मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.के.सिंह व कैसरगंज चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन.के. सिंह के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पर कार्यरत ए.एन.एम. रीता द्वारा हुकुम सिंह विद्यालय परिसर में 120 छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर आशा शिव देवी व आसिया भी टीकाकरण अभियान सहयोगी के रूप में उपस्थित रहीं। टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि यह टीकाकरण नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 10 से 16 वर्ष के किशोर व किशोरियों को टीडी वैक्सीन की दो खुराक दिए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी निर्देश दिए हैं।
जिसमें टेटनस और डिप्थेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए टीडी वैक्सीन की दो खुराक दिया जाना है। चिकित्सा अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि टेटनस एक संक्रामक बीमारी है, जो बैक्टीरियम क्लोस्ट्रेडियम टेटानी नामक बैक्टीरिया से होता है। किसी घाव या चोट में संक्रमण होने पर टेटनस हो सकता है।
उच्च रक्तचाप, तंत्रिका तंत्र का ठीक से काम नहीं करना, मांसपेशियों में ऐंठन, गर्दन व जबड़े में अकड़न, पीठ का धनुषाकार होना इसके लक्षण हैं। यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है। चिकित्सा के बावजूद मृत्यु दर काफी उच्च है। इसे गलाघोंटू के नाम से भी जाना जाता है। सांस लेने में दिक्कत, गर्दन में सूजन, बुखार एवं खांसी इसके शुरुआती लक्षण होते हैं।
इसका जीवाणु पीड़ित व्यक्ति के मुंह, नाक एवं गले में रहता और छींकने या खांसने से यह दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। साथ ही सेंटर फार डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक टेटनस और डिप्थेरिया से बचाव के लिए टीडी वैक्सीनेशन किया जाता है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X