
Bahraich: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एस.आर.एल.एम.) अन्तर्गत जनपद में टेक होम राशन (टी.एच.आर.) के उत्पादन हेतु स्वयं सहायता समूहों के अन्तर्गत संचालित 08 उत्पादन इकाईयों के भुगतान के सम्बन्ध में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर ने बताया कि पूर्व सम्बन्धित इकाईयों को मुख्यालय स्तर से भुगतान करने की व्यवस्था थी। परन्तु माह जनवरी 2025 से जनपद स्तर पर भुगतान किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
डीपीओ श्री कपूर ने बताया कि इकाईयों के भुगतान हेतु माह मार्च 2025 में बजट तथा भुागतान के सम्बन्ध के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश तथा कटौतियों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) प्राप्त हुई है। जिसके क्रम में 08 इकाईयों के 16 बिलो के भुगतान की स्वीकृति हेतु बैठक आहूत की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से उत्पादन इकाईयों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर की गई आपूर्ति की क्रास चेकिंग करा ली गई है। जबकि पूर्व में इकाईयों पर उत्पादन बन्द होने के कारण स्वीकृति के उपरान्त सम्बन्धित इकाईयों को नियमानुसार 50 प्रतिशत का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है।
जिले की उत्पादन इकाईयों को अवशेष 50 प्रतिशत का भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर से निर्गत मानक प्रचालन प्रक्रिया, खण्ड विकास अधिकारियों की आख्या, सुपरवाईजर द्वारा केन्द्रवार किये गये सत्यापन रिपोर्ट तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों व जिला कार्यक्रम की संस्तुति के साथ पत्रावली प्रस्तुत कर शीघ्र से शीघ्र इकाईयों को भुगतान कर टेक होम राशन का उत्पादन प्रारम्भ कराया जाय। डीएम ने कहा कि भविष्य में उत्पादन इकाईयों का पखवाड़े के आधार पर भुगतान करें तथा यह सुनिश्चित करें कि इकाईयों का उत्पादन बन्द न होने पाये। डीएम ने बीडीओ व सीडीपीओ को निर्देश दिया कि नियमित रूप से इकाईयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि इकाईयों में उत्पादन बन्द न होने पाये। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिया कि सम्बन्धित इकाईयों से बिल प्राप्त होने पर एस.ओ.पी. में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भुगतान की कार्यवाही की जाय।
डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं भी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा पंचायत सचिवों के माध्यम से भी निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुले तथा लक्षित वर्ग को शासन की मंशानुरूप लाभ प्राप्त हो। अपने-अपने क्षेत्रों में यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर फर्ज़ी तरीके से जन्म-मृत्यु एवं आधार कार्ड न बनने पायें। सभी प्रकार की पेंशन सत्यापन से सम्बन्धित कार्य को पूर्ण कर विभागों को आख्या उपलब्ध करा दें। अन्त्योदय कार्ड एवं राशन कार्ड में उल्लिखित लोगों का सत्यापन करा लें।
आगामी वर्षा ऋतु में संचालित होने वाले वृक्षारोपण अभियान के दौरान ‘‘हर आंगन पौधा’’ लगाने की योजना को परवान चढ़ाने हेतु गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, स्कूली बच्चों के माध्यम से हर आंगन में सहजन, नीबू, अनार, आम इत्यादि प्रजाति का कम से कम 01 पौधा अवश्य रोपित करायें। डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के लिए अभी से उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन कर पौधों की उठान के लिए नर्सरी से समन्वय कर लें। डीएम द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना जीरो पावर्टी अन्तर्गत सरकार प्रदेश की मुशानुसार निवासरत सभी निर्धन परिवारों को भोजन व वस्त्र की समुचित उपलब्धता, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा व मकान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु चिन्हित लोगों को सभी सम्बन्धित योजनाओं से आच्छादित कराया जाय। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :
मई के मानसून में डूबी दिल्ली! बारिश से मचा हाहाकार, देेखिए Video
https://bhaskardigital.com/delhi-rain-drowned-in-may2025-monsoon-havoc-watch-video/
बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/
पाकिस्तान में आम आदमी का फूट रहा गुस्सा, राष्ट्रपति की बेटी आसिफा भुट्टो पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची
https://bhaskardigital.com/pakistan-president-daughter-asifa-bhutto-attack/