Bahraich : कैसरगंज में वन विभाग की तेज़ कार्रवाई, मासूम पर हमला करने वाला भेड़िया ढेर

Bahraich : कैसरगंज इलाके में एक आदमखोर भेड़िए को 13 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मार गिराया गया। इस भेड़िए ने शनिवार भोर में एक साल की मासूम बच्ची को उसकी मां के बगल से उठा लिया था। बच्ची के शरीर के कुछ अवशेष डेढ़ किलोमीटर दूर मिले थे।

भेड़िए को शनिवार शाम लगभग 3 बजे घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर नदी किनारे फुश के जंगल में वन विभाग के शूटरों ने ढेर कर दिया। यह कार्रवाई कैसरगंज के सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई।

इस दौरान डीएफओ राम सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, रेंजर ओंकार यादव और वन कर्मी भी मौजूद थे।

घटना शनिवार भोर की है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडहिया नंबर 4 के मजरा जरूवा निवासी राम कुमार की एक साल की बेटी आरवी अपनी मां राम कुमारी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। देर रात लगभग 3 बजे एक भेड़िए ने मासूम पर हमला कर उसे अपने जबड़े में दबोच लिया।

बच्ची की चीख सुनकर मां राम कुमारी जागी और शोर मचाया। ग्रामीण और वन विभाग की टीम तुरंत भेड़िए का पीछा करने लगी, लेकिन तब तक वह गन्ने के खेतों की ओर भाग निकला। बाद में बच्ची के शरीर के कुछ अवशेष मिले, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए बहराइच भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें