
Rupaidiha, Bahraich : मित्र राष्ट्र नेपाल और सरहदी सीमा क्षेत्र रुपईडीहा की कनेक्टिविटी को नया आयाम देने वाली बहराइच–जरवल रोड नई रेल लाइन परियोजना में बड़ा कदम बढ़ा है। 70 किलोमीटर लंबी इस प्रस्तावित रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
रेल मंत्री के अनुसार, वर्तमान में बहराइच और जरवल रोड स्टेशन गोंडा जंक्शन के माध्यम से रेल नेटवर्क से जुड़े हैं। नई सीधी रेल लाइन बनने से यात्रियों को तेज और सुगम आवागमन का विकल्प मिलेगा। साथ ही माल परिवहन और व्यापार संबंधी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में गति आएगी।











