Bahraich : आत्महत्या या कुछ और? पारले मिल में युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप

Bahraich : फखरपुर थाना क्षेत्र के पारले चीनी मिल डिस्लेरी कॉलोनी में गुरुवार शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान विवेक सिंह 26, पुत्र विजय प्रताप सिंह, निवासी ग्राम रायपुर विलेला, पोस्ट चेतियापुर, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, विवेक सिंह पारले मिल में बी.जी. एसोसिएट कंपनी की ओर से केमिस्ट के रूप में कार्यरत थे। गुरुवार शाम कमरे से दुर्गंध आने पर स्थानीय कर्मचारियों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

विवेक के चचेरे भाई तेजप्रताप सिंह का कहना है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जहां विवेक सिंह फंखे से अंगोछे के सहारे लटके मिले।

थाना प्रभारी फखरपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं, परिजनों ने मांग की है कि विवेक की मृत्यु की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि पता चल सके कि यह आत्महत्या है या कुछ और। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फॉरेंसिक टीम ने कई नमूने एकत्र किए हैं।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें