Bahraich : चीनी मिल कर्मचारी संघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोलन, जीएम को सौंपा ज्ञापन

Nanpara City, Bahraich : चीनी मिल संघ मुख्यालय पर हुए निर्णय के बाद आदर्श कर्मचारी संघ, सहकारी चीनी मिल नानपारा के कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया।

शुक्रवार शाम, संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने “कर्मचारी एकता जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए मिल गेट से लेकर बाहर तक पैदल मार्च निकाला और तीन सूत्रीय मांग पत्र जीएम चीनी मिल, ज्योति मौर्या को सौंपा।

कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी पत्रकारों को दी। मांग पत्र में कहा गया है कि सत्रह प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए, पैंतीस वर्ष सेवा दे चुके कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग से बाहर रखा जाए और आउटसोर्सिंग कर्मियों को समान वेतन मिले। उन्होंने कहा कि यदि ये मांगें नहीं मानी गईं तो मिल के चलने पर काली पट्टी पहनकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर टूल डाउन किया जाएगा।

ज्ञापन और पैदल मार्च के दौरान बलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय सिंह, इंद्रपाल सिंह, वीरेंद्र, सहजराम, जगन्नाथ, चांद बाबू, बांके लाल सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें