बहराइच: उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

बहराइच: पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बुधवार को तहसील परिसर में उपजिला अधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिसर में पकाड़ ,आम, पाम, पीपल , अशोक तथा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सहित तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव तथा पूर्ति निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह तथा लेखपाल विमलेश कुमार सहित सभी तहसील कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।

उपजिला अधिकारी ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की। इस दौरान तहसील परिसर में वृक्षारोपण में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कर सभी पौधों के टी गार्डन बनाकर उन्हें सुरक्षित रखने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:

PAK में पर्दे के पीछे बड़ी चाल : असीम मुनीर की नजर राष्ट्रपति पद पर, बिलावल को मिल सकता है पीएम का ताज
https://bhaskardigital.com/big-move-behind-the-scenes-in-pak-asim-munir-eyes-the-post-of-president-bilawal-may-get-the-crown-of-pm/

सपा से बगावत पड़ी भारी : 3 विधायकों की विधायकी रद…राज्यसभा चुनाव 2024 में हुए थे बागी, भाजपा का दिया था साथ
https://bhaskardigital.com/rebellion-against-sp-proved-costly-3-mlas-membership-cancelled-had-rebelled-in-rajya-sabha-elections-2024-had-supported-bjp/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें