बहराइच : उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलवाए अलाव

बहराइच l उप जिलाधिकारी  पंकज दीक्षित ने कई ग्रामीण क्षेत्र  में  अलाव जलवाए l एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित ने बताया शीतलहर का प्रकोप बहुत ही ज्यादा है, इसको देखते हुए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव जलवाए गए और गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किया गया l

एसडीएम कैसरगंज ने बताया कि गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए शासन प्रशासन हमेशा उनके लिए मुस्तैद रहेगा l किसी भी व्यक्ति को अगर किसी तरीके की कोई परेशानी दुस्वारी आती है तो वह अपने क्षेत्र के लेखपाल या हमारे सी यू जी नंबर पर तत्काल संपर्क करें l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल