Bahraich : रुपईडीहा में आवारा कुत्तों की बाढ़, गली-मोहल्लों से लेकर बाजार व मुख्य मार्ग तक झुंडों का कब्जा

Rupaidiha, Bahraich : कस्बा रुपईडीहा में आवारा कुत्तों की संख्या इस कदर बढ़ चुकी है कि अब यह गंभीर समस्या बन चुकी है। गली मोहल्लों, मुख्य सड़कों, बाजारों, चौक चौराहों और आवासीय इलाकों में दर्जनों की संख्या में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे आम नागरिक परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार भोर होते ही और शाम ढलते ही आवारा कुत्ते अचानक आक्रामक हो जाते हैं। राह चलते लोगों पर भौंकना, झपटना और दौड़ पड़ना आम हो गया है।

पैदल चलने वालों के साथ साथ बाइक और कार सवारों का पीछा किए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई स्थानों पर एक साथ 10 से 15 कुत्तों के झुंड देखे जा रहे हैं, जिससे रास्तों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय निवासी सोनू जयसवाल,श्याम,एजाज कहते हैं कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सुबह टहलना भी मुश्किल हो गया है। कब कौन सा झुंड पीछे दौड़ पड़े, कहा नहीं जा सकता।

वहीं एक महिला निवासी ने बताया बच्चों को स्कूल भेजते समय डर लगता है। कई बार कुत्ते अचानक दौड़ पड़ते हैं। पूर्व में इन कुत्तों ने कई पशुपालकों के जानवरों को मौत के घाट उतार चुके हैं । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की गिनती कराकर तत्काल नसबंदी अभियान, टीकाकरण, और सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण की व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को इस भयावह स्थिति से राहत मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें