बहराइच : जमीनी विवाद में पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव

बहराइच। बीती शाम को एक विवादित जमीन पर पहुंची इलाकाई पुलिस पर ही पथराव कर दिया, जिससे पुलिस आक्रोशित लोगो की मान मनव्त कर जान बचा सकी। इस घटना को लेकर पुलिस ने छह लोगो पर धारा 151,107/116 के तहत मो0 साबिर पुत्र अहमद,मो0 सुएब पुत्र अहमद मो0 हलीम निवासीगण जामा मस्जिद जरवल तथा अजमत अली पुत्र सिराज अहमद निवासी रेवारीपुर कर्नलगंज गोंडा, अनिल अवस्थी पुत्र दयाशंकर निवासी धनसरी जरवल रोड, अनवर खान पुत्र रियासत खान जरवल बताए जा रहे है। घटना बीती शाम को जरवल के हरचंदा मार्ग पर घटित हुआ। पूर्ण जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर जरवल निवासी अनवर खान और मो0 हलीम के बीच जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था, जो कि इलाकाई पुलिस के संज्ञान मे था l

पुलिस की लीपापोती वाली कार्य शैली चंद रोज पहले चर्चा मे आ गई जिसमे जरवल चौकी के तत्कालीन चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान को जिले की कप्तान ने लाइन हाजिर भी कर उक्त घटना पर जांच भी बैठा दिया। लेकिन जमीनी विवाद खत्म न हुआ। जिसका ये नतीजा निकला कि बीती शाम को उक्त विवादित भूमि पर एक बार फिर आक्रोशित भीड़ आ पहुंची जिसकी खबर जब प्रभारी जरवल चौकी के उप निरीक्षक भृगु नाथ सिंह को मिली तो तत्काल उन्होंने हेड कांस्टेबल शंभू यादव, सिपाही पृथ्वीपाल सिंह, चन्द्रकेश सिंह, अपत्र शुक्ला तथा जरवल रोड थाने के सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे ही थे की वहा इकट्ठा भीड़ आक्रोसित होकर पुलिस को ही निशाना बनाने लगी, जिस पर पुलिस को आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए काफी मान-मनव्वल करना पड़ा l

तब सिपाहियो की जान बच सकी ये सब कुछ वहा लगे सीसी कैमरे में कैद भी हो गया जिसे इलाकाई पुलिस खंगालने मे जुटी है और तमाम लोगो पर पुलिस कार्यवाही कर सकती है जिसमे महिलाए भी है। सूत्र बता रहे है कि दिनांक 9-1-2024 को पुलिस ने एस डी एम कैसरगंज से विवादित भूमि के पैमाइस के लिए अनुरोध भी कर चुकी है लेकिन उक्त विवादित भूमि की पैमाइस अभी तक न होना किसी बड़े घटना को संकेत भी दे रहा है।साथ ही राजनैतिक हस्तक्षेप भी शुरू हो चुका है जो बड़ी घटना का संकेत भी दे रहा है प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल