
बहराइच : 59वीं सशस्त्र सीमा बल नानपारा के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला के दिशा-निर्देश पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत रामसागर इंटर कॉलेज के 35 विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स के लिए शैक्षणिक भ्रमण एवं सीमा दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीओपी बलईगांव के इंस्पेक्टर राजू यादव के नेतृत्व में रामसागर इंटर कॉलेज कसौंजी के बच्चों को कैंप सहित सरहद का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एसएसबी की कार्यप्रणाली, सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बल की जिम्मेदारियों, सुरक्षा संबंधी गतिविधियों तथा हथियारों के बारे में जानकारी देना था। भ्रमण के दौरान बच्चों को सीमा के महत्व, सीमा सुरक्षा और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।
सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों को नो-मैन्स-लैंड के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि दो देशों की सीमा अति संवेदनशील होती है और इन नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है। सीमा पर तैनात हमारे जवान देश की सुरक्षा और समाज की उन्नति के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं।
जिज्ञासु छात्रों ने हथियारों को देखा और जवानों से जाना कि किस प्रकार वे सीमा पर तैनात रहकर देश की सेवा करते हैं तथा दुश्मनों का मुकाबला करते हैं। इसके अलावा छात्रों ने सीमा पर जाकर नो-मैन्स-लैंड, बॉर्डर पर स्थित पिलर आदि की भौगोलिक जानकारियाँ भी प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन तथा सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताया और एसएसबी द्वारा किए गए इस जागरूकता प्रयास की सराहना की।
इस दौरान एसएसबी के राजेश कुमार, रामसागर इंटर कॉलेज के संतोष कुमार, अशोक, राहुल, विक्की आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/