
बहराइच : 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करना एवं बहादुरी की प्रेरणादायक कहानियों वाली वीडियो दिखाकर उन्हें जागरूक प्रेरित करना है
कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत एक वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक एवं स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि की जानकारी ग्रामीण लाभार्थियों को दी गई।
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा IAAF और BGF की बहादुरी पर आधारित प्रेरणादायक लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए किया गया, जिससे उनमें देशभक्ति एवं आत्मविश्वास की भावना जागृत हो सके।
यह कार्यक्रम 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के कुशल दिशानिर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सीमा बल का यह प्रयास सीमावर्ती क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को जोड़ने एवं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।