
Rupaidiha, Bahraich : आगामी नववर्ष के मद्देनज़र भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल एसएसबी ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा के प्रमुख आवागमन मार्ग चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के नेपाल जाने की संभावना को देखते हुए एसएसबी पूरी तरह सतर्क मोड में है। एसएसबी के जवान सीमा पर लगातार गश्त कर रहे हैं तथा भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों की पहचान पत्रों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसके साथ ही वाहनों और उनके सामान की भी बारीकी से तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोका जा सके। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान का संचालन निर्देशन में गंगा सिंह उदावत के मार्गदर्शन में तथा असिस्टेंट कमांडेंट अमित कटियार के नेतृत्व में किया जा रहा है।










